Posts

Showing posts from March, 2019

बिहार में सीटों का फॉर्मूला, 20 सीटों पर लड़ सकती है RJD, 10 पर कांग्रेस

बिहार में महागठबंधन की बीच सीटों के बंटवारे को लेकर आरजेडी के अल्टीमेटम का आखिरी दिन है. कांग्रेस सहित सभी दलों के बीच अभी सीट शेयरिंग की घोषणा नहीं हुई है. हालांकि इन सबके बीच महागठबंधन में सीट बंटवारे का फॉर्मूला लगभग तैयार हो चुका है. माना जा रहा है कि आरजेडी और कांग्रेस सहित सहयोगी दलों को एक-एक कदम पीछे खींचने पड़ सकते हैं. बिहार में महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, आरएलएसपी, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा, विकासशील इंसान पार्टी,  लोकतांत्रिक जनता दल और वामपंथी पार्टी शामिल है. सूत्रों की मानें तो बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से आरजेडी को 20-22 सीटें मिल सकती है. जबकि कांग्रेस के खाते में 10-11 सीटें, आरएलएसपी को 3 से 4, जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान अवाम मोर्चा को 1-2 सीटें और वीआईपी को भी 1 से 2 सीटें मिल सकती हैं. वहीं , शरद यादव की पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल को एक और लेफ्ट को एक सीट दिए जाने का फॉर्मूला बन रहा है. दरअसल बिहार में महागठबंधन में कांग्रेस और आरजेडी के बीच ही सीट का पेच फंसा हुआ है. इसी के चलते अभी तक सीटों के बंटवारों की घोषणा नहीं हो सकती है. महागठबंधन में